उत्तराखंड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विषय में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है?
a) यह चमोली जिले की एक तहसील और विकासखंड है।
b) ऐतिहासिक रूप से यह ब्रिटिश गढ़वाल के चांदपुर परगने की लोहबा पट्टी का क्षेत्र है।
c) प्रथम बार वीरेंद्र दीक्षित समिति द्वारा राजधानी के लिए गैरसैंण की सिफारिश की गई।
d) यह दूधातोली और व्यासी पर्वत श्रृंखलाओं से गिरा हुआ है।
किंगरी-बिंगरी, नीति, शैल- शाल और धर्मा क्या हैं?
a) पर्वत
b) झील
c) दर्रे
d) इनमें से कोई नहीं।
निम्नलिखित में से कौन सा बाह्य स्थानिक संरक्षण (एक्स सीटू कंजर्वेशन) नहीं है?
a) राष्ट्रीय उद्यान
b) वनस्पति उद्यान
c) जंतु उद्यान
d) बीज उद्यान
भारत के किस राज्य की 21 वर्षीय रेशमा मरियम रॉय देश की सबसे युवा पंचायत अध्यक्ष बनी हैं?
a) महाराष्ट्र
b) केरल
c) गुजरात
d) बिहार
मौर्य काल के संदर्भ में धर्मस्थीय और कंटक शोधन थे-
a) कानून की व्यवस्था के लिए पुजारी
b) न्यायालय
c) अशोक के धर्म के प्रचार के प्रभारी अधिकारी
d) धार्मिक और सामाजिक मामलों के अधीक्षण के प्रभारी मंत्री
निम्नलिखित पदाधिकारियों पर विचार कीजिए-
१) भारत का महान्यायवादी
२) उप प्रधानमंत्री
३) राज्यसभा का उपसभापति
४) संघ का कैबिनेट मंत्री
वरीयता सूची में उपर्युक्त पदों के सही अनुक्रम का चयन कीजिए-
a) २-३-१-४
b) ३-२-४-१
c) २-४-३-१
d) ३-४-१-२
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
१) यह जंतु और पादप दोनों प्रजातियों के संरक्षण का प्रावधान करता है।
२) इसमें 6 अनुसूचियां शामिल है जो संरक्षण की विभिन्न कोटियां प्रदान करती हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन सा सही है/हैं -
a) केवल १
b) केवल २
c) १ और २ दोनों
d) न तो १ और न ही २
मुद्रा की दशमलव प्रणाली का प्रारंभ भारत में कब हुआ?
a) 1947
b) 1949
c) 1957
d) 1961
निम्नलिखित में उत्तराखंड का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर कौन सा है?
a) बद्रीनाथ
b) कामेत
c) केदारनाथ
d) नंदा देवी
निम्नलिखित में से किस नृत्य में गीत नहीं गाया जाता है-
a) छोपति
b) झोड़ा
c) छपेली
d) छोलिया
झगुली, झगुल, संतराथ क्या है?
a) आभूषण
b) परिधान
c) लोक गीत
d) लोक नृत्य
उत्तराखंड में प्रारंभ की गई घस्यारी कल्याण योजना का निम्न में से क्या उद्देश्य है-
a) पशुपालक परिवार की हर महिला को राज्य सरकार की ओर से कृषि संबंधी किट प्रदान किया जाना
b) पशुपालक परिवार की हर महिला को शैक्षणिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करना
c) पशुपालक परिवार की प्रत्येक महिला को राज्य योजनाओं में आरक्षण देना
c) इनमें से कोई नहीं
हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा राज्य की सबसे ऊंची राष्ट्रीय ध्वज को किस जिले में फहराया गया है?
a) रुद्रपुर
b) पिथौरागढ़
c) देहरादून
d) नैनीताल
विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा के निदेशक डॉक्टर लक्ष्मीकांत को गेहूं और जौ अनुसंधान के लिए वर्ष 2021 के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा-
शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार
डॉक्टर एमवी राव मेमोरियल पुरस्कार
डॉ आशुतोष मुखर्जी मेमोरियल पुरस्कार
कलिंग पुरस्कार
2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जनपद है-
१) अल्मोड़ा
२) देहरादून
३) हरिद्वार
४) चंपावत
मृग-मरीचिका बनाने वाली घटना को विज्ञान में क्या कहा जाता है?
a) व्यतिकरण
b) विवर्तन
c) ध्रुवीकरण
d) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
निम्नलिखित में से कौन सी घटना प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है?
a) विवर्तन
b) ध्रुवण
c) परावर्तन
d) अपवर्तन
निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है-
१) राज्य पुष्प- सोसूरिया अबवैलेटा
२) राज्य पक्षी- लोफॉफोरस इंपीजेनस
३) राज्य पशु- मास्कस काईसोगास्टर
४) राज्य वृक्ष- रोडोड़ेंडरोन अरबोरियम
a) १,२
b) केवल २
c) २,३,४
d) सभी सुमेलित हैं
डोला पालकी जैसी कुप्रथा को समाप्त करने में किस समाज सुधारक की भूमिका विशिष्ट रही-
a) बलवंत मनराल
b) जयानंद भारती
c) विश्वेश्वर दत्त सकलानी
d) सतपाल महाराज
क्रेटर तथा काल्डेरा स्थल आकृतियों निम्नलिखित में से किससे संबंधित हैं?
a) उल्कापात
b) ज्वालामुखी क्रिया
c) पवन क्रिया
d) हिमानी क्रिया
जवाहरलाल नेहरू संविधान सभा की निम्नलिखित में से किन समितियों के अध्यक्ष थे-
१) संघ शक्ति समिति
२) राज्यों के लिए समिति
३) संघीय संविधान समिति
४) प्रक्रिया नियम समिति
सही कूट का चयन करें-
a) केवल १,२,३
b) केवल ३,४
c) केवल २,३,४
d) केवल १,२,४
निम्नलिखित उद्देश्यों पर विचार करें-
१) उपासना की स्वतंत्रता
२) राष्ट्र की गरिमा
३) प्रतिष्ठा की समता
४) राजनीतिक स्वतंत्रता
उपरोक्त में उद्देशिका में किसका वर्णन किया गया है?
१) केवल २,३,४
२) केवल १,३
३) केवल २,४
४) केवल १,२,४
निम्न में किसे लघु वेद की संज्ञा दी गई है?
a) शिल्पादिकारम
b) कुरल
c) मनिमैखैले
d) जीवक चिंतामणि
2021-22 में प्रस्तुत उत्तराखंड राज्य बजट के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है?
a) राजकोषीय घाटा 3% की सीमा से अधिक रहने की उम्मीद है
b) राजस्व प्राप्तियां राजस्व व्यय की अपेक्षा अधिक रही
c) राज्य सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2019-20 की अपेक्षा 5% की वृद्धि दर्ज की गई
d) बजट माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रस्तुत किया गया
{"name":"उत्तराखंड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा", "url":"https://www.quiz-maker.com/QPZ92CYNP","txt":"Name:, उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विषय में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है?, किंगरी-बिंगरी, नीति, शैल- शाल और धर्मा क्या हैं?","img":"https://www.quiz-maker.com/3012/images/ogquiz.png"}