पायरुवेट के विखंडन से कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है ?
कोशिका द्रव्य में
माइटोकॉण्ड्रिया में
हरितलवक में
केन्द्रक में
स्वपोषण होता है ?
कवकों में
हरे पौधों में
जंतुओं में
सभी जीवों में
दही जमने में निम्नलिखित में से कौन - सी क्रिया होती है ?
किण्वन
प्रकाश - संश्लेषण
अपघटन
उत्सर्जन
कौन अंतःस्रावी और बाह्य स्रावी गंथि जैसा कार्य नहीं करता है ?
अग्न्याशय
वृषण
पीयूष ग्रंथि
अंडाशय
वैसे जीव जो पोषण के लिए सड़ी - गली चीजों पर आश्रित रहते हैं, वे क्या कहलाते है ?
परजीवी
स्वपोषी
मृतजीवी
इनमें से कोई नहीं
पादपों में पाया जाने वाला वृद्धि हार्मोन निम्न में से कौन - सा है ?
जिब्बरेलिन
एड्रीनेलिन
इंसुलिन
थाइरॉक्सिन
प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है ?
वसा
प्रोटीन
प्रकाश
ग्लूकोज
मानव आहारनाल का सबसे लम्बा भाग है ?
आमाशय
बड़ी ऑंत
यकृत
छोटी आँत
निम्नलिखित में किसे कोशिका का ‘उर्जा मुद्रा’ के रूप में जाना जाता है ?
ATP
ADP
DTP
PDP
पत्तियों में गैसों का आदान - प्रदान कहाँ होता है ?
शिरा
रंध्र
मध्यशिरा
इनमें से कोई नहीं
हृदय से रक्त (रूधिर ) को सम्पूर्ण शरीर में पंप किया जाता है ?
फेफड़ों द्वारा
अलिंदों द्वारा
निलय द्वारा
इनमें से सभी
रक्त का कौन - सा अवयव घायल स्थान से रक्त स्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरूद्ध करता है ?
लाल रक्त कोशिकाएँ
श्वेत रक्त कोशिकाएँ
प्लेटलेट्स
लसीका
मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडीन डालने से पहले पत्ती को एल्कोहॉल में उबाला जाता है ?
क्लोरोफिल को घोलने के लिए
मंड को घोलने के लिए
पत्ती को मुलायम करने के लिए
इनमें से सभी के लिए
स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है‌ ?
5X पर
10X पर
15X पर
50X पर
मछलियाँ किस अंग के द्वारा श्वसन करती है ?
फेफड़ा से
त्वचा से
गिल्स से
ट्रेकिया से
पौधे हरे क्यों होते है ?
रन्ध्र के कारण
लवण के कारण
स्टोमाटा के कारण
क्लोरोफिल के कारण
वृक्क की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई किसे कहते है ?
कोशिका को
श्वसन अंग को
नेफ्रॉन को
रक्त चाप को
श्वसन के अंतिम उत्पादन है ?
CO2 और H2O
CO2 और ऊर्जा
H20 और ऊर्जा
CO2 , H2O और ऊर्जा
मानव हृदय में कोष्ठों की संख्या कितनी है ?
1
2
3
4
स्टोमेटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को नियंत्रित करता है ?
द्वार कोशिकाएँ
मूलरोम
सखी कोशिकाएँ
चालनी नलिकाएँ
0
{"name":"पायरुवेट के विखंडन से कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है ?", "url":"https://www.quiz-maker.com/QSJG6ONOR","txt":"पायरुवेट के विखंडन से कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है ?, स्वपोषण होता है ?, दही जमने में निम्नलिखित में से कौन - सी क्रिया होती है ?","img":"https://www.quiz-maker.com/3012/images/ogquiz.png"}
Powered by: Quiz Maker