किसी लेंस के आवर्धन का S.I. मात्रक निम्न में से कौन है
मीटर
सेंटीमीटर
मिलीमीटर
मात्रक विहीन
फ्यूज तार के लिए निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सत्य है
प्रतिरोध तथा गलनांक दोनों अधिक होता है
प्रतिरोध कम तथा गलनांक अधिक होता है
प्रतिरोध अधिक तथा गलनांक कम होता है
प्रतिरोध तथा गलनांक दोनों कम होता है
किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र का मान
शून्य होता है
इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है
इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है
सभी बिंदुओं पर समान होता है
विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव का खोज किसने किया
ऑस्ट्रेड
एंपियर
बोर
फैराडे
श्वेत प्रकाश का कौन - सा रंग किसी प्रिज्म से गुजरने के पश्चात सबसे कम झुकता है
बैंगनी
नीला
लाल
पीला
निम्न में से कौन - सा कथन सत्य नहीं है
विद्युत जनित्र विद्युत चुंबकीय प्रेरण पर कार्य करता है
विद्युत मोटर विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है
चुंबकीय बल रेखाएं परस्पर नहीं करती है
हरे विद्युत रोधन वाला तार प्रायः विद्युन्मय तार होता है
निम्नलिखित में कौन संख्या प्रकाश के अपवर्तन के नियम के लिए सही है
2
1
3
4
कवक में पोषण की कौन - सी विधि पाई जाती है
मृतजीवी
समभोजी
स्वपोषी
इनमें से कोई नहीं
विद्युत चुंबक बनाने के लिए किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है
इस्पात
पीतल
नरम लोहा
इनमें से कोई नहीं
कौन शून्य वर्ग का तत्व है
Cu
Br
He
Li
मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है
यकृत
अग्न्याशय
अंडाशय
एड्रिनल
नर युग्मक तथा मादा युग्मक के संयोजन से बनता है
अंडाणु
जाइगोट
शुक्राणु
बीज
मानव शरीर की सबसे लंबी कोशिश है
अस्थि कोशिश
पेशी कोशिश
न्यूराॅन
मास्टर सेल
अवतल दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की होती है
दुगुनी
आधी
चौथाई
बराबर
खिलौनों में किस सेल का उपयोग होता है
सुखा सेल
डेनियल सेल
सौर सेल
इनमें से कोई नहीं
कार्य करने की क्षमता को कहते है
बल
शक्ति
ऊर्जा
इनमें से कोई नहीं
प्रकाशिक माध्यम कितने प्रकार के होते है
एक
दो
तीन
चार
आधुनिक आवर्त सारणी में कितने वर्ग है
7
9
8
18
हीलियम परमाणु के बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते है
1
2
3
4
जब किसी अभिक्रिया के समय किसी पदार्थ में ऑक्सीजन की वृद्धि होती है, तो निम्नलिखित में क्या कहा जाता है
उपचयन
अपचयन
संक्षारण
इनमें से कोई नहीं
0
{"name":"किसी लेंस के आवर्धन का S.I. मात्रक निम्न में से कौन है", "url":"https://www.quiz-maker.com/QXFHNP7C5","txt":"किसी लेंस के आवर्धन का S.I. मात्रक निम्न में से कौन है, फ्यूज तार के लिए निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सत्य है, किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र का मान","img":"https://www.quiz-maker.com/3012/images/ogquiz.png"}
Powered by: Quiz Maker