SSC परीक्षाओं के सामान्य अध्ययन खंड के पाठ्यक्रम और प्रश्न पैटर्न पर आधारित प्रश्नोत्तरी

1. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जो 'देवनाम पियदशी' के नाम से भी जाना जाता था?
(A) चन्द्रगुत मौर्य
(B) अशोक
(C) समुद्रगुप्त
(D) बिम्बिसार
Other
Please Specify :
2 . वन अनुसंधान संस्थान कहा है?
(A) देहरादून
(B) लखनऊ
(C) मैसूर
(D) दिल्ली
3. किन शासकों ने एलोरा मन्दिरों का निर्माण कराया था?
(A) पल्लव
(B) शुंग
(C) चालुक्य
(D) राष्ट्रकूट
4. 'जर्मन सिल्वर' मिश्र धातु का संघटन है-(ssc cpo 2012)
(A) तांबा, जस्ता, टिन
(B) तांबा, जस्ता, निकल
(C) जस्ता, लोहा, तांबा
(C) तांबा, जस्ता, सिल्वर
5. एक विशेष मच्छर द्वारा मलेरिया फैलता है। यह खोज किसने की थी?
(A) रोनाल्ड रॉस
(B) लुई
(C) विल्हेम रॉनजन
हेनरी बेलूरेल
6. भारत के संविधान की प्रस्तावना की कितनी बार संसोधन किया गया है?
(A) कभी भी नहीं
(B) तीन बार
(C) दो बार
(D) एक बार
7. भारत के संविधान में किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया था?
(A) 44वें
(B) 42वें
(C) 46वें
(D) 47वें
8. 'सार्क' का सचिवालय कहाँ है?
(A) माले
(B) कोलोंबो
(C) ढाका
(D) काठमांडू
9. 'जम्पबॉल' शब्द किस खेल से सम्बन्घित है।
(A) नेटबॉल
(B) फुटबॉल
(C) सॉफ्टबॉल
(D) बास्केटबॉल
10. पृथ्वी के क्रस्ट में कौन सा तत्व अधिक पाया जाता है?
(A) सिलिकॉन
(B) ऑक्सीजन
(C) लोहा
(D) ताम्बा
{"name":"SSC परीक्षाओं के सामान्य अध्ययन खंड के पाठ्यक्रम और प्रश्न पैटर्न पर आधारित प्रश्नोत्तरी", "url":"https://www.quiz-maker.com/Q72FHXVKS","txt":"1. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जो 'देवनाम पियदशी' के नाम से भी जाना जाता था?, 2 . वन अनुसंधान संस्थान कहा है?, 3. किन शासकों ने एलोरा मन्दिरों का निर्माण कराया था?","img":"https://www.quiz-maker.com/3012/images/ogquiz.png"}
Powered by: Quiz Maker